पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा, अटारी बॉर्डर पहुंचे; परिवार भी मौजूद
पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा, अटारी बॉर्डर पहुंचे; परिवार भी मौजूद class="BLOG_video_class" height="300" src="https://www.youtube.com/embed/KUKeZQXJs3Q" width="479" youtube-src-id="KUKeZQXJs3Q"> उनकी पत्नी रजनी शॉ गर्भवती हैं। वह अपने पति के पाकिस्तान के कब्जे से छुड़ाने के लिए विभिन्न स्तरों पर गुहार लगा रही थीं। आखिरकार भारत सरकार ने डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया और आखिरकार पाकिस्तान को छोड़ना पड़ा। Wed, 14 May 2025, 12:55:PM whatsapp gogleNews Follow Us on पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा, अटारी बॉर्डर पहुंचे; परिवार भी मौजूद BSF Jawan Purnam Kumar Shaw: सीमा सुरक्षा बल (BSF) का जवान पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे। आज सुबह लगभग 10:30 बजे पाकिस्तान ने उन्हें भारत को सकुशल सौंप दिया है। यह प्रत्यर्पण अमृतसर के अटारी स्थित संयुक्त चेक पोस्ट के माध्यम से शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। आपको बता दें कि वह गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे...